
फतेहपुर । किशुनपुर थाना क्षेत्र किशनपुर कस्बे निवासी दंपत्ति के मध्य हुए झगड़े के कारण आवेश में आकर पत्नी ने यमुना नदी में छलांग लगा दी । हालांकि काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने गोताखोरों की सहायता महिला को बाहर निकाल लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बा निवासी अखिलेश कुमार उर्फ निर्मल की पत्नी मालती देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी । झगड़ने के बाद बुधवार की दोपहर में तकरीबन एक बजे मालती देवी आत्महत्या के इरादे से घर से एक किलोमीटर दूर यमुना नदी पुल के ऊपर पहुची और नदी में छलांग लगा दिया ।
मौके पर पुलिस पहुची और परिवार के लोगों को सूचना दिया । महिला को नदी में देखकर आस पास मौजूद मछुआरों व गोताखोरों ने नदी में कूदकर किसी तरह महिला को बाहर निकाला । महिला को गंभीर हालत में परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है महिला के पति अखिलेश कुमार ने बताया वे सेना में तैनात है और एक सप्ताह पूर्व ही अवकाश मिलने पर वह घर लौटे है । उनका आपस मे घरेलू विवाद हुआ था । आवेश में आकर पत्नी ने यह कदम उठाया है ।
किशनपुर थाना प्रभारी ने हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया है । महिला जिसका इलाज चल रहा है ।