
कानपुर । कानपुर के ड्योढी गंगा घाट पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव व उपजिलाधिकारी नर्वलद्वारा नरवल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए लेखपाल, कानूनगो व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से बचाव हेतु व बचाव दल के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए व्यापक प्रशिक्षण दिया गया ।
वही एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव ने बताया कि बाढ़ जैसी आपदा के लिए ड्योढी गंगा घाट पर पीएसी गोताखोरों जल पुलिस, अग्नि शमन विभाग,राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य सभी सम्बंधित विभागों के माध्यम से पानी में डूबते हुए व्यक्तियों को प्राथमिक सहायता देकर डॉक्टरों में एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कर मेडिकल सहायता प्रदान की गई ।
एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा ने कहाकि इस जन जगरूकता अभियान से लोगों की सोच में जरूर बदलाव आएगा और वो लोग दैवीय आपदा के समय महत्तम बचाव कर सकेंगे आपदा के दौरान अमूल्य मानव जीवन बचाने में मददगार होगा । इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी,संजय कुमार पांडेय थाना प्रभारी महाराजपुर, विनीता पांडेय तहसीलदार नरवल, शिखा मिश्रा नायाब तहसीलदार,शिवकिशोर तिवारी कानूनगो, प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी कुलगांव सहित स्वास्थ्य विभाग टीम व ग्रामीण मौजूद रहे ।