
फतेहपुर । आज पुरषोत्तम इंटर कॉलेज खजुहा फतेहपुर एवं आर. एस.जी. इंटर कॉलेज खजुहा में कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिसमें हर्ष लालवानी जिला सेवायोजन अधिकारी एवं शशॉक पान्डेय प्रभारी कॅरियर काउन्सिलिंग,जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा दोनो विद्यालयों के कुल 144 छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा के बाद अवसर,स्वतः रोजगार,एक दिवसीय परीक्षाओ की तैयारी, जीवन में अनुशासन का महत्व,समय के प्रबंधन, कॅम्प्यूटर की उपयोगिता एवं भारत सरकार,राज्य सरकार की स्वत रोजगार से सम्बन्धित योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ही प्रतिभागियों की कॅरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओ का समाधान किया गया साथ ही विभाग के पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमानुसार विद्यालय के प्रवक्ता नीरज दुबे व प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा की गयी ।