
फतेहपुर । विकासखण्ड देवमई के अंतर्गत विसरौली गाँव के प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए व उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए धरा को हरा-भरा करना होगा । क्योंकि पृथ्वी पर मौजूद पेड़-पौधे पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं । रोपित वृक्षो की कड़ाई के साथ निगरानी भी होनी चाहिए ।
इस दौरान गुलमोहर,आंवला,तुलसी,नीम,अशोक सहित कई प्रजातियों के लगभग तीन दर्जन पेड़-पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया । बच्चें पौधें लेकर खड़े थे । जो उन्हें अपने विद्यालय प्रांगण में लगाने थे । छात्रों से यह वचन भी लिया गया कि वह यथासंभव अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयत्न करेंगे और अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे । इस मौके पर विद्यालय का प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी व शिक्षिका बंदना मौर्य के साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
इनसेट
घास से पटा विद्यालय परिसर में गंदगी
ग्राम पंचायत भैसौली के मजरे बिसरौली गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार ही आता है । परिसर में चारों तरफ बच्चों के कमर तक घास खड़ी है । पानी की टंकी से पाइप लाइन का कनेक्शन भी नही हुआ है । झाड़ियां होने से जहरीले कीड़ों साँप,बिच्छू छुपे होने की सम्भावना बनी रहती है । परिसर में हैंडपंप व शौचालय बड़ी घास से घिरे हैं । यही हाल रसोईघर का है । बरामदे व कक्ष भी घास से घिरे हैं । ऐसी घास कि उसमें बच्चे न दिखाई पड़े ।
इस विषय में जब एडीओ पंचायत दिनेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा । वहीं सफाई कर्मी राजकुमार का कहना है कि उनके कार्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत में कई मजरे आते है । इस कारण समय पर सफाई कार्य नहीं हो सका है । जल्दी घास को साफ कर दिया जाएगा ।