
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे से महज दो किलोमीटर दूर मुसाफा मार्ग पर तीन सप्ताह पहले एक सिरस के पेड़ को दो लोगों के द्वारा काट दिया गया था । पेड़ काटते वक्त अरूण कुमार निवासी बसन्ती खेडा की पिकप क्षतिग्रस्त हो गई थी । जिसकी शिकायत पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और मुआयना किया था ।
शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा रविंद्र कुमार व श्रवण कुमार शुक्ला के द्वारा मुआयना करने पर जानकारी मिली कि बकेवर थाना क्षेत्र के ही बरिगवाँ गांव निवासी जयसिंह व मुलायम सिंह यादव पुत्र राजेश यादव द्वारा पेड़ काटा गया है । उपरोक्त दोनों के ऊपर बकेवर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
इस विषय पर वन दरोगा रविन्द्र कुमार ने बताया कि गांव के ही ग्रामीण ने एसडीएम से शिकायत की थी शिकायत की जानकारी में सही होने पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ।