
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात एक किसान की छत से गिरकर मौत हो गई । गर्मी के चलते रात को अपने मकान की छत पर सो रहा किसान बारिश आने पर नीचे उतर रहा था । उसी दौरान गिर गया था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक नरवल क्षेत्र के मडिलवा गांव के निवासी धर्मेंद्र पुत्र अगनू प्रसाद (50) वर्षीय किसान है । शनिवार रात वह छत पर सो रहा था । तभी अचानक बारिश शुरू हो गई धर्मेंद्र बारिश से बचने के लिए तेजी से उतरने लगा तभी जीने से उसका पैर फिसल गया । जिससे बरामदे पर आकर गिरा और गंभीर घायल हो गया । चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है ।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची नरवल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । बताते चलें कि धर्मेंद्र खेतीं किसानी करके परिवार का पालन पोषण करके करते थे। परिवार में पत्नी व चार बेटियां है । घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । वहीं, नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया परिजनों के मुताबिक युवक की मौत छत से नीचे गिरने से बताई जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।