
फतेहपुर । आदर्श व्यापार मण्डल (गर्ग गुट) कैबिनेट की बैठक प्रधान कार्यालय गर्ग आवास में सम्पन्न हुयी । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग रहे । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिनव यादव ने किया । संचालन महामंत्री अमित शरण बाबी ने किया जिसमें संगठन के कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं में चर्चा की गयी और नये पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी दी गयी । जिम्मेदारी में राजकुमार केशरवानी उर्फ (मदन केशरवानी) को विशेष दायित्व देते हुए जिला प्रभारी नियुक्त किया गया । ताकि जनपद में भ्रमण करके अपने समाज के साथ-साथ सर्व समाज को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करे । साथ ही उपाध्यक्ष पद में अशोक यादव,आसिफ शाद अहमद, राहुल सोनी को भी जिम्मेदारी दी गयी ।
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा जब संगठन में सर्व समाज के लोग होते है । वह संगठन सदैव मजबूत रहता है । राजकुमार केशरवानी एवं सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया ।
साथ में आदर्श व्यापार मण्डल के समस्त पदाधिकारियों से कहा गया कि पर्यावरण के सम्बन्ध में हर व्यक्ति कि जिम्मेदारी बनती हैकि वृक्ष लगाकर उसे रखवाली कर तैयार करे । यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है ।
बैठक में उपस्थित रहे प्रदीप गर्ग,अभिनव यादव,अमित शरन बाबी, राजीव गुप्ता,हार्दिक गुप्ता,विनोद गौतम,अभय गुप्ता, विनोद कसेरा, अभिलाष गुप्ता,आकाश सोनी,मोबीन, राजीव पुरवार, बाबला सोनी, अमित सोनी,शुभम सोनी,मो० इमरान, आसिफ, सत्यम सोनी, रवि तिवारी,शाद अहमद इरसाद अभिषेक श्रीवास्तव, राहुल सोनी आदि उपस्थिति रहे ।