
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के पहाडीपुर गांव निवासी संतोष सैनी पुत्र स्व शिव राम सैनी उम्र 58 मंगलवार को अपने खेतो से कम करके घर आए थे । सुबह का समय 11 बजे घर के बाहर बरगद के पेड़ के नीचे काम कर रहे थे । उसी समय बरगद के पेड़ की एक डाली अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ी जिससे उसके सिर पर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की सूचना पाकर गांव में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान सहित परिजन मौके पर पहुंचे तो पुलिस और लेखपाल को मौत की सूचना दी गई । पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । ग्रामीणों ने बताया की संतोष सैनी गरीब किसान है और खेती व मजदूरी करके परिवार पालता था । संतोष के तीन लड़के है बड़ा लड़के का नाम नीरज,प्रदीप,दिलीप पत्नी राम जानकी है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से परिवार को आर्थिक मदद मिलने की फरियाद कर मांग की है ।
थानाध्यक्ष कान्ती सिंह ने बताया कि छोटे पुत्र दिलीप की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।