
फतेहपुर । जिलाधिकारी सी० इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी के साथ एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी/ अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों के मुख्य मार्गो, सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 व सार्वजनिक स्थलों में विशेष कार्ययोजना बनाकर साफ सफाई कराए । कार्यालय जाते समय औचक निरीक्षण करे,सफाई नायकों के साथ फील्ड में जाय इससे उनका मनोबल बढ़ेगा । जहा अतिक्रमण हो उनको चिन्हित कर नोटिस जारी करे । ग्राम सभाओं में जहा भी हैंडपंप खराब है । उनको तत्काल सही करवाए । सभी खंड विकास अधिकारी व ईओ तत्काल अपने अपने कार्यालय में लैंडलाइन कनेक्शन करवाए व ब्लॉक/नगर पंचायत पर निवास करे ।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि बी0 एस0 एन0एल0 से संपर्क कर सबका सामूहिक लैंडलाइन कनेक्शन करवाए । किसी भी कार्यालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से न बैठे यदि किसी कार्यालय में कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बैठा या कार्य करता हुआ पाया गया तो संबंधित कार्यालयध्यक्ष पर कार्यवाही होगी ।
उन्होंने सभी से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए ।
इस अवसर अपर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, समस्त खंड विकास अधिकारी, ईओ उपस्थित रहे ।