
फतेहपुर । नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आगामी 16 सितम्बर तक आनलाइन निशुल्क किए जा सकेंगे ।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र 2025–26 हेतु कक्षा –VI (6) में प्रवेश हेतु 80 सीटो पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है । आवेदन जमा करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल से शुरू हो गया है । आवेदन www.navodaya.gov.in पर निःशुल्क किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है एवं चयन परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 है ।
पात्रता
शिक्षण सत्र 2024–25 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा–5 के छात्र जो उसी जनपद में जहां पर जेएनवी संचालित हो रहा है, इसमें अध्ययनरत है तथा उसी जनपद के प्रमाणिक निवासी है, जिसमे वे प्रवेश पाना चाहते है, पात्र है ।
प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनो दिवस शामिल) के बीच होना चाहिए । यह एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ–साथ सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों पर लागू है ।
अधिक जानकारी के लिए www.navodaya.gov.in या जवाहर नवोदय विद्यालय सरकंडी बिन्दकी जिला–फतेहपुर में संपर्क कर करे ।