
साढ/कानपुर । साढ थाना क्षेत्र के नसड़ा गांव निवासी दीपक राठौर ने बताया कि वह निजी काम से फतेहपुर जिले के अमौली गए थे । वहां से देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे । तभी साढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे बाइक सवार से भिडंत हो गई । टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई । हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए । वही दूसरी बाइक सवार मौके से भाग निकला । यहां से निकल रहे राहगीरों बाइक को जलते और घायल को सड़क पर पड़ा देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी । जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घायल को निजी वाहन से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम ने आग पर काबू पाया है ।