
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना में तैनात कारखास आरक्षी अवैस खान के धाता थाना हुए स्थानांतरण पर थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह सहित सभी उपनिरीक्षकों,प्रधान आरक्षी,आरक्षियों व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर बिदा किया । मौजूद लोगों ने आरक्षी अवैस खान के कार्यकाल की प्रशंसा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।