
बकेवर/फतेहपुर । आज रात एक जहरीले सांप ने शकूराबार में एक छात्रा को डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई । सांप को एक स्नैकर ने पकड़ कर जंगल में छोड दिया ।
थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद निवासी 18 वर्षीय छात्रा यशी पुत्री सुंदर दीक्षित रात में घर में रखी आलमारी के बगल में रखे तखत मे लेटी थी । लगभग 11 बजे रात में उसे जहरीले सांप ने डस लिया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई ।
लोगों के कहने के मुताबिक कि सांप काटने के 24 घंटे तक कोई भी व्यक्ति मरता नहीं है । तांत्रिक उसे जीवित कर देते है पर उसे हमीरपुर जनपद के एक झाड फूक करने वाले तांत्रिक के पास ले गए । किंतु वही ढाक के तीन पात वाली कहावत रही उसकी मौत हो गई थी ।
मृतक यशी आद्या शरण सिंह आदर्श इंटर कालेज की छात्रा थी ।
यशी काटने वाला सांप वही छिपा था जिसे क्योटरा अर्गल निवासी स्नेकर अग्सार कलेन्दर ने आकर पकड कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया । सांप काटने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल बृजेन्द्र भी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तहसील बिंदकी को भेजा ।