
फतेहपुर । अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ० आर0पी0 सिंह प्राक्टर डॉ० प्रदीप कुमार,पैथोलॉजी विभागऻध्यक्ष डॉ० वरदवर्धन बिसेन की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । रक्तदान शिविर में 13 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया ।
रक्तदान करने वालों में प्रांशु राय,सात्विक,अनूप,ईशा,यश,सिद्रा,मदन ,नितिन,प्रशांत,फैजी उजमा,कार्तिकेय,करन रहे ।
डॉ० वरद वर्धन बिसेन व डॉ० शालिनी उपाध्याय, डॉ० रोशनी द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डॉक्टर गामिनी ,डॉ० अनिरुद्ध,मंडल पीआरओ डॉ० पंकज यादव,रक्त केन्द्र से काउंसलर दीपाली वर्मा,स्वाति,राजू,सुभाष उपस्थित रहे ।