
– छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा बनाया, जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने जनपद वासियों को दी शुभकामनाएँ*
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में बड़े हर्षाेल्लास के साथ धूम-धाम से मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.00 बजे ध्वजारोहण किया गया । इसी क्रम में जिलाधिकार सी. इंदुमती ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया । जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बना कर भारत का नक्शा बनाया ।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमे हमारे बलिदानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर हमे दिलाई,हम सबका कर्तव्य है कि इसे अक्षुण बनाए रखें हम सब अपने जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि भेद भाव खत्म करने के लिए हमे अपने घर से शुरुआत करना चाहिए । लड़को और लड़कियों में कोई अन्तर नहीं करना चाहिए सबको समान अवसर दे जिससे कि देश का सर्वांगीण विकास हो सके । देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के बलिदान को ध्यान में रखते हुए विकास की ओर अग्रसर हों ।
इस मौके पर उपस्थित अन्य गणमान्य नागरिकों ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व),अपर जिलाधिकारी (न्यायिक),उप जिलाधिकारी सदर,अपर उप जिलाधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।