
बकेवर/फतेहपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के प्रहरियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाल कर बड़े ही धूमधाम से जश्न मनाया ।
ग्राम बरिगवां में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार पंडित भैया जी अवस्थी करुणा करने ध्वजारोहण कर स्वाधीनता आंदोलन के महानायकों को श्रद्धांजलि अपनी कविता के माध्यम से देकर देश प्रेम की अलख जगाया ।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ वर्मा,डॉक्टर राम विशाल वर्मा ग्राम प्रधान बरिगवां, आशीष पटेल प्रति निधि ग्राम प्रधान बरिगवां ,वरिष्ठ पत्रकार ताहिर सिद्दीकी,खालिद सिद्दीकी,सेना के जवान आशीष,नीरज,अजीत पटेल ,नीरज कुमार,जेसीओ गुलाम रसूल अमित कुमार,उत्तर प्रदेश पुलिस के राजन तिवारी,अजीत यादव,सेना के जवान अनूप अवस्थी, धर्मेंद्र गुप्ता,विवेक तिवारी,राजवीर,देवेंद्र तिवारी,शिव सहाय, संदीप कुमार ,धर्मेंद्र गुप्ता, उर्फ जीतू किशन शर्मा,विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, रवी शंकर,अजीत गुप्ता व सौरभ अवस्थी आदि ने स्वाधीनता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस मौके पर एक विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया ।