
– संध्या से बनाया शबनम, परिवारजनों को दी जान से मारने की धमकी
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र कस्बा निवासी बुजुर्ग शिवदास कश्यप ने अपनी विवाहित बेटी को बरगला कर साथ ले जाने व उसका धर्म परिवर्तन कराकर उससे शादी करने का आरोप एक युवक सहित उसके परिजनों पर लगाया है ।
बुजुर्ग का आरोप है कि उसकी शादीशुदा बेटी का धर्मांतरण करवाकर पहले तो संध्या से शबनम बना दिया और इसके बाद उससे शादी भी की गई । यह धर्मांतरण का रैकेट युवक अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ मिकलर करता है उसने अपने बेटी की शादी पिछले साल जनवरी माह में रावतपुर गाँव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से की थी । उसकी बेटी की शादी के पहले से ही कानपुर के थाना घाटमपुर के कस्बा स्थित सिकवाड़ा मोहल्ला निवासी अमन कुरैशी पुत्र अबरार उसके यहां मवेशियों की खरीद फरोख्त के लिए आता जाता था । अक्सर बेटी को बुरी नियत से परेशान करता था, शिकार बेटी के पिता का आरोप है कि अमन के साथ उसका पिता अबरार कुरैशी और मां मोबिना और मामा नफीस कुरैशी के साथ कई मौलवी और अन्य कट्टरपंथी धर्म परिवर्तन करा कर अपने मजहब में शामिल करने का रैकेट चलाते हैं ।
धटना के बाद जब अमन की शिकायत उसके माता-पिता से की तो तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि अपनी बेटी संध्या को भूल जाओ,अब वह शबनम हो गई है । उसने निकाह कर लिया है । इतना ही नहीं कहा कि दोबारा बेटी को ढूंढने की कोशिश नहीं करना वरना पूरे परिवार को मरवा देंगे । इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से भी की गई है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने बताया कि प्रकरण में धर्म परिवर्तन और अपहरण के आरोपी युवक और उसके माता-पिता और मामा सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है ।