
फतेहपुर : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की सामीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आरबीएसके टीम से कहा कि माइक्रोप्लान के तहत (जन्म से 19 वर्ष तक के बच्चों) स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट कर बच्चों की जांच कर दवा दी जाए और कुपोषित,अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये और कम से कम 100 बच्चों को देखें और दवा वितरण किया जाए ।
देवमयी,धाता,हथगाम,हसवा,विजयीपुर,तेलियानी में आरबीएस के टीम द्वारा स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों का शून्य विजिट किया गया है । उन्होंने एम0ओ0वाई0सी0 को निर्देश दिए कि आरबीएसके टीम से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए,के उपरांत यदि विजिट में लापरवाही की जाए तो सम्बन्धित को निष्कासन की कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि जिस दिन वाहन चालक द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहते है तो मानदेय में डबल कटौती की जाए ।
उन्होंने समस्त एम0ओ0वाई0सी0 से कहा कि यह सुनिश्चित करे कि आरबीएसके टीम के लिए ऐसा रूट चार्ट बनाया जाए जिससे कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य बाधित हो और न है स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र का विजिट और सीडीपीओ से संपर्क कर कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये । आप लोग टीम भावना के साथ कार्य करें और वेक्सीनेशन में गति लाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कराया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, डीपीएम,समस्त एम0ओ0वाई0सी0,आरबीएसके टीम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।