
फतेहपुर । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी० इन्दुमती की आध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक 19 जून 2024 को नर सिंह पटेल द्वारा गयाप्रसाद पुत्र शिव बालक निवासी ग्राम चन्दनमऊ खागा की शिकायत के क्रम में अधिशाषी अभियन्ता,विद्युत वितरण खण्ड तृतीय एवं सहायक अभियन्ता,विद्युत भण्डार गृह के द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने क्रम में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, तृतीय को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए प्रकरण का पटाक्षेत्र 07 दिवस के अन्दर किये जाने के निर्देश दिये गये । इसी प्रकार गत्त बैठक में प्राप्त शिकायत छोटेलाल निवासी ग्राम कोण्डार द्वारा महाखेडा के अन्दर कोण्डार माइनर पर पुलिया निर्माण का निस्तारण न होने के सम्बन्ध में उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण के निराकरण हेतु उनके स्तर से पत्र अधिशाषी अभियन्ता ,लोक निर्माण विभाग को पत्र पुलिया निर्माण कराये जाने हेतु प्रेषित किया जाए एवं प्रकरण का निस्तारण 07 दिवस में कराया जाए ।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि किसान दिवस में यदि कृषि अथवा उससे सम्बद्ध विभागों से इतर यदि कृषकों से शिकायत प्राप्त होती है तो उन विभागाध्यक्षों को निराकरण हेतु सक्षम स्तर स’ नपत्र निर्गत कराकर प्रेषित कराया जाये एवं उन्हें अगली बैठक में अनुपालन आख्या/निस्तारण आख्या के साथ बैठक में प्रतिभाग किये जाने हेतु आमंत्रित किया जाए ।
जिलाधिकारी के समक्ष कृषकों के द्वारा सामूहिक रूम से फसल बीमा का प्रीमियम बैंकों द्वारा बिना कृषक स्वीकृति के काटे जाने की शिकायत की गयी जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को सामूहिक रूप से इस सम्बन्ध में समस्या के निराकरण कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिये जाने हेतु कहा गया । ताकि इस सम्बन्ध में उनके स्तर से शासन स्तर से पत्राचार कर समस्या का निदान कराया जा सके ।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता,सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया कि नहर संचालन के मील संख्या पर 2 कर्मचारी फतेहपुर की तैनाती कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही की जाये ताकि जनपद को आवंटन के अनुसार नहर जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके । यदि उनके स्तर से यह सम्भव न हो तो जिलाधिकारी स्तर से पत्र निर्गत कराकर समस्या का निराकरण कराया जाए ।
जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को अधिक से अधिक सख्या में किसान क्रेडिट कार्ड को बनाये जाने हेतु समस्त बैंक शाखाओं को पत्र प्रेषित किये जाने एवं कृषकों की मांग के अनुसार जो नियमित रूप से वर्ष के अन्दर किसान क्रेडिट का जमा कर रहे है । उन्हें नियमानुसार ब्याज में जो छूट देय है वह दिलाये जाने के सम्बन्ध में समस्त बैंकर्स को पत्र प्रेषित किया जाए ।
किसान दिवस में कृषकों द्वारा जनपद की उर्वरक समितियों में डीएपी उर्वरक न होने की शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता एवं जिला कृषि अधिकारी को समितियों में भेजी जा रही उर्वरक आपूर्ति के विवरण की जानकारी कृषकों के व्हाट्स अप ग्रुपों एवं सोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार किये जाने एवं उर्वरक वितरण की कालाबाजारी रोकने एवं वितरण की सतत् मानीट रिंग करने एवं उर्वरक वितरण अपनी देखरेख में कराने के निर्देश दिये गये ।
तिलकराज सिंह निवासी बड़ागांव द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम बडागांव में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 158 एफ०जी० में दबंग व्यक्ति का कब्जा है तथा इसी प्रकार जनपद के कई राजकीय नलकूपों में भी दबंग व्यक्तियों का कब्जा है । जिस कारण से जनपद के कृषक भाई उन राजकीय नलकूपों से सिचंन का कार्य नहीं कर पाते है । समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप को ग्राम बडागांव के राजकीय नलकूप संख्या 158 एफ०जी० में दबंग व्यक्तियों के द्वारा किये गये अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत के क्रम में 07 दिवस के अन्दर जाँच करने तथा जाँच के दौरान राजकीय नलकूप की कब्जा मुक्त होने की फोटोग्राफ भी खीचे जाने के निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि वर्तमान सत्र में केला के साथ गन्ना फसल को भी उर्वरक भोंग में शामिल कर उर्वरक माँग शासन को प्रेषित की गयी है वर्तमान सीजन में उर्वरक की जनपद में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी ।
उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया एवं शासन की लाभार्थी परख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जो इस योजना के लाभ से वंचित है ।
उन्हें अपना जाधार सीडिंग,ई–केवाईसी एन.पी.सी.आई एवं भूलेख अंकन का कार्य यथाशीघ्र कराकर योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रीकरण योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी ।
प्रीतम सिंह,भारतीय किसान यूनियन,जिला प्रभारी फतेहपुर द्वारा ग्राम अतरहा ब्लाक हंसवा के प्राथमिक पाठशाला के पास लगा ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होंने एवं विद्युत लाइन को सही कराये जाने,शाह पावर हाउस को विस्तार करते हुए अलग विद्युत लाइन बनाये जाने की मांग की गयी ।
जिलाधिकारी द्वारा समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता,विद्युत वितरण खण्ड प्रथम को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । इसके साथ उनके द्वारा पथरी पम्प कैनाल का सिंचन क्षेत्र को बढ़ाये जाने की मांग की गयी । जिलाधिकारी द्वारा समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया गया । प्रीतम सिंह द्वारा ग्राम कोण्डार के रास्ते महाखेडा ग्राम का लगभग 200 मी० रास्ता अतिक्रमित होने तथा कब्जा मुक्त कराये जाने की शिकायत की गयी । जिलाधिकारी द्वारा समस्या के निदान हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया ।
संदीप सिंह,राजू सिंह,शिवप्रकाश व अन्य निवासी ग्राम डाडा अमौली द्वारा ग्राम पंचायत डाक अमौली में गौशाला निर्माण कराये जाने की माँग की गयी । जिलाधिकारी द्वारा समस्या के निदान हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया ।
राम कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी सरांय खरगू ब्लाक तेलियानी द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा की गयी बोरिंग के फेल हो जाने की शिकायत की गयी । जिलाधिकारी महोदया द्वारा साध्यक अभियन्ता लघु सिंचाई को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
अजय प्रजापति मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन अरा० द्वारा रामगंगा कैनाल की निचली नहरों में पानी छोडे जाने, पलिया पावर हाउस के कोतला फीडर को सही कराने के साथ, सिठौरा पावर हाउस के कसरांव फीडर को सही कराये जाने की मांग की गयी । जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता सिवाई एवं विद्युत वितरण खण्ड तृतीय को प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है । उनका त्वरित संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निरा करण कराये जाने एवं कृषकों से सौम्य भाषा का प्रयोग करके उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये । बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय,अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक सहायक निदेशक मत्स्य,प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल,प्रगतिशील कृषक लोकनाथ पाण्डेय, जय देव सिंह गौतम,रमाकान्त त्रिपाठी सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए ।