
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई । मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के बड़ागांव निवासी बुलाकी कुशवाहा (60) वर्षीय प्रेमपुर स्टेशन में सब्जी की दुकान लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे । बुधवार की शाम सब्जी बेच कर साइकिल के साथ रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे । तभी साइकिल की पैडल पटरी में फंस गई । उसी दौरान कानपुर की ओर से ट्रेन आ गई । अंधेरा होने के कारण बुलाकी कुशवाहा ट्रेन को देख नहीं पाया और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई । परिजन स्टेशन पहुंच कर शव का शिनाख्त किए । वहीं रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वही ग्रामीणों ने बताया कि बड़ागांव में रेलवे विभाग द्वारा अंडर पास बनवा दिया गया है । जिससे लोग आते जाते है । लेकिन कुछ लोग शार्ट कट के लिए पुरानी रेलवे क्रासिंग से ही पार हो जाते है जब कि रेलवे विभाग द्वारा उस क्रासिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन कुछ लोग उसी से आते जाते है ।