
साढ/कानपुर । साढ़ थाना क्षेत्र के कंधरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया । चोर लगभग सत्तर हजार रूपये की नगदी समेत लाखो के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए । सुबह परिजन उठे तब घटना की जानकारी हुई । परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई ।
जानकारी के अनुसार साढ़ क्षेत्र के कंधरा गांव निवासी अशोक ने बताया कि देर रात वह अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे । इस दौरान छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर अंदर बक्शे में रखें छ हजार रुपए नगद समेत चांदी की चूड़ी, पायल समेत सोने के जेवरात चोरी कर ले गए है । इसके बाद चोर धीरज कुशवाहा के घर में घुसे यहां से पचास हजार रुपए की नगदी समेत सोने के मंगलसूत्र दो अंगूठी, हाफपेटी समेत जेवरात चोरी कर ले गए है । इसके बाद चोर गोमती के घर में घुसे यहां से चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर एक अंगूठी, चार जोड़ी झाला समेत जेवरात चोरी कर ले गए है । इसके बाद चोरों ने कुंवरपाल के घर का ताला तोड़कर यहां से दस हजार रुपए की नगदी समेत सोने की चैन,कमर का गुच्छा, तीन जोड़ी तोड़िया समेत जेवरात चोरी कर ले गए है । सुबह जब परिजनो ने घर का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई । परिजनो ने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी ।
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ परिजनो से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई है । वहीं साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी जांच की जा रही है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।