
बिन्दकी/फतेहपुर । छत से गिरकर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई । जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव में विजय सिंह उम्र 56 वर्ष बुधवार की सुबह अपने घर के छत से अचानक नीचे गिर गए थे । जिसके चलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए थे गंभीर घायल विजय सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया । परिजनों ने विजय सिंह को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान विजय सिंह की मौत हो गई मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया व परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे ।