
फतेहपुर । नगर में आज गीत गोविंद प्रकाशन ने ममता फाउंडेशन के साथ जिले में अनेक विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य फतेहपुर के विद्यार्थियों में लेखन को बढ़ावा देना है ।
गुरुवार को गीत गोविंद प्रकाशन ने लक्मे फतेहपुर के साथ महर्षि विद्या मंदिर,प्लेवे इंग्लिश स्कूल एवं आर एस एक्सेल इंग्लिश एक्डेमी में पुरस्कार भी वितरित किए गये ।
जहाँ महर्षि विद्या मंदिर के पुरस्कार वितरण में विशिष्ट अतिथि भूत पूर्व फतेहपुर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति,विशेष अतिथि सावन गुप्ता उपाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं अनुभव शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उन्हे प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया पुरस्कृत छात्रों में महर्षि विद्या मंदिर में कनिष्ठ में प्रथम शिवांश शुक्ला, दुसरे स्थान पर कुमार अंश,निशांत सानू तृतीय,वरिष्ठ में महिमा गुप्ता प्रथम ,तूलिका द्विवेदी दूसरे,दीक्षा गुप्ता तृतीय,रुद्रकांत दुबे चतुर्थ, अदिति सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया ।
वही प्लेवे इंग्लिश स्कूल में प्रथम रहीमा अली,दुसरे पर अनन्या,तीसरे स्थान पर सोनल कसुधन,चतुर्थ रिचा सिंह एवं मयंक प्रताप सिंह रहे ।