
फतेहपुर । नीति आयोग के निर्देशानुसार संचालित परियोजना जीवन के प्रथम 1000 दिवस के अंतर्गत मीडियम टच आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु संवेदनशील परवरिश एवं सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समस्त प्रशिक्षण केंद्रों में एक साथ किया गया । जिसमे पहले चरण में 187 जमीनी कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित किया गया है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान आकांक्षी ब्लाक हथगाम में सहायक विकास अधिकारी अनुपम शर्मा ,बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष पाल,जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग,नीति आयोग के फेलो राजू सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को चयनित आँगनबाड़ी केंद्रों को मीडियम टच मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए गए ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम जो की अमौली और देवमई ब्लॉक की ट्रिपल ए के लिए जहानाबाद के एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया । उसका सफलतापूर्वक समापन अमौली ब्लाक के बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय सिंह एवं परियोजना अधिकारी प्रशांत पंकज के द्वारा समापन भाषण और प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया । ब्लाक शहरी भिटौरा एवं हसवा के प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आशीर्वाद पैलेस फतेहपुर में किया गया । जिसका समापन बाल विकास परियोजना अधिकारी हसवा अरविन्द कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी रवि शास्त्री ,बाल विकास परियोजना अधिकारी भिटौरा माधुरी कुमारी, प्रारंभिक बाल्य विकास विशेषज्ञ आर्यन कुशवाहा एवं परियोजना अधिकारी अनामिका पांडेय की उपस्थित में प्रमाणपत्र वितरण के साथ के साथ संपन्न हुआ ।
ब्लाक एराया एवं विजयीपुर का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा में स्वास्थ्य एवं पोषण विशेषज्ञ सोनल रूबी राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण मे प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों जैसे पालन पोषण में पिता की भूमिका,गृह भ्रमण,परवरिश की चौपाल एवं परवरिश का आंगन आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।