
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना से 50 मीटर दूर तिराहे में एक स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार 16 वर्षीय किशोर बुरी तरह घायल हो गया । घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाया गया है । जिसका इलाज किया जा रहा है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग तीन बजे अपरान्ह बकेवर कस्बे की बिन्दकी जहानाबाद तिराहे मे बाइक सवार कंशमीरीपुर निवासी जितेन्द्र कोरी 16 वर्ष पुत्र बाबू राम कोरी को एक स्कार्पियो ने हल्की टक्कर मार दिया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार स्कार्पियो का टायर भी फट गया । जिससे वह भाग नही पाया । घायल किशोर बकेवर पार्सल लेने बाइक से आया था । घायल किशोर जितेन्द्र को तत्काल प्रभाव से पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद भेजा जहाँ उसका इलाज चल रहा है ।