
फतेहपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा के नेतृत्व एवं अनुमति से न्याय पंचायत औंग एवं मौहार के सभी प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयो के प्रधानाध्या पक/ इंचार्ज की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय औंग में नोडल शिक्षिका सुषमा मिश्रा एवं विपिन पटेल के सहयोग से सम्पन्न हुयी । जिसमे इन दोनों न्याय पंचायत के प्रभारी एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने निपुण स्कूल बनाने की ठोस कार्य योजना की मॉनिटरिंग किया एवं इसके प्रति समझ विकसित किया । बच्चो कों निपुण बनाने हेतु मैपिंग रजिस्टर का निर्माण कराया ।
यह भी अवगत कराया कि प्रत्येक शिक्षक के पास प्रत्येक बच्चे की प्रोफाइल भी होनी चाहिए । संदर्शिका का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । प्रत्येक शिक्षक कों निपुण लक्ष्य ऐप से कम से कम 5 बच्चो का नियमित लगातार असिसमेंट करना है । शिक्षक डायरी का प्रयोग एवं पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया । लगातार बच्चो की उपस्थित बढ़ाने हेतु कॉलिंग रजिस्टर भी बनवाया । निपुण तालिका का उपयोग,कक्षा शिक्षण में पीयर लर्निंग के लाभ पर प्रकाश डाला गया । समय चक्र विभाजन भी कराया गया ।
आज औंग न्याय पंचायत के कुल 23 के सापेक्ष 22 स्कूलों एवं न्याय पंचायत मौहार के 11 स्कूलों के सापेक्ष 10 स्कूल उपस्थित रहे जिनकी समीक्षा की गयी । उपरोक्त सभी स्कूलों में निपुण कार्य योजना,मैपिंग रजिस्टर, कॉलिंग रजिस्टर बनवा कर लगातार अपडेट करने हेतु प्रेरित किया गया । अंत में नोडल शिक्षक संकुल सुषमा मिश्रा, विपिन पटेल द्वारा सभी कों धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।