
फतेहपुर । जनपद के ललौली थाना क्षेत्र में ललौली-बहुआ मार्ग पर गैस गोदाम के समीप एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूली वैन से टकरा गई । जोरदार टक्कर से वैन सवार बच्चों में चार बच्चे व बाइक में सवार महिला व उसके बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन में लगभग दस बच्चे सवार थे,हादसा गड्ढे बचाने के कारण हुआ है घायल महिला उछलकर वैन का शीशा तोड़ अन्दर आ गई । सूचना पर मौके स्थानिय पुलिस पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां प्रारंभिक उपचार कर छः बच्चों को मामूली चोट होने के कारण घर भेज दिया गया । जबकि तीन बच्चे व बाइक सवार महिला और उसके बच्चों को गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
घटना की जानकारी पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हेमलता पटेल भी मौके पर पहुंची और घायलों की मदद कर कहाँ की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । ओवरलोड ट्रक की वजह से मार्ग की स्थिति जर्जर हो गई है,जिससे इस तरह के हादसे रोजाना होते रहते हैं ।