
कानपुर । राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने गाँव-शहर में काशीराम कॉलोनी नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 464 मरीजों से अधिक का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है । ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर जनपद स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है । इसी के तहत सोमवार को कई गाँव- शहर में पहुंच कर करा रहे है ।
स्वास्थ्य शिविर कैप लखनऊ व दिल्ली से आए डॉ. विशेषज्ञ विमलेश , डॉ. जेपी पाण्डेय, डॉ पीएस जैन ने 464 मरीजों से अधिक का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन संस्था के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निः शुल्क वितरण किया गया ।स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ गरीबों व वंचितों के बीच बाढ़ग्रस्त को राहत पैकेट भी वितरण किया गया पाकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखने काे मिली ।
ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए संस्था का आभार जताया । कहा कि यह संस्था का बेहतर पहल है इस तरह के कार्यक्रम से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है जांच के दौरान उन्होंने लोगों को कई उचित सलाह भी दिया । इसके साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी दी । लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की ।
कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए । क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है । पैसे के अभाव में लोग समय पर छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं । जिसके कारण आगे चलकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वहीं आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ता है । इसलिए लोगों को पहले ही इलाज करा लेना चाहिए । इसके साथ-साथ अंकित ने कहा कि इन कारणों को देखते हुए ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
वहीं बाढ़ग्रस्त को देखते हुए राहत पैकेट वितरण किया गया गाँव-शहर के बोले लोग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सलीके से डॉक्टर ने बात की । परेशानी पूछी और दवा लिखकर दी । इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए । इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है । शहर व ग्रामीणों से आए शिविर में लोगो के मन में सवाल था कि निशुल्क दवा मिलेगी या रुपये लगेंगे । लेकिन इस शिविर में सुझाव और दवा दोनों मुफ्त मिली । यह प्रयास संस्था का सराहनीय है । ऐसे शिविर अगर लगते रहे तो लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का अनुभव शानदार है । लोगों को पास ही सुविधा मिल गई है । नि:शुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ । पैथालॉजी जांचें भी कराई गईं । दवाइयां भी दी गईं । इस पहल से कई मरीजों को इलाज मिला शिविर में डॉक्टर का सुझाव और दवा मुफ्त दी गई । शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम बैठी थी । मरीजों का बेहतर इलाज किया गया । लोगों ने शिविर की तारीफ भी की है । संस्था अध्यक्ष ने बताया समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर में दूर-दराज से मरीज इलाज के लिए आए थे । लोगों को दवाएं दी गई । विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें सलाह दी है । स्वास्थ्य शिविर की लोगों ने तारीफ की है । कहा-ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए और अभी तक अंकित शुक्ला की संस्था के कार्य किए वो हकीकत में हम सब के लिए लाभदायक होते है और अंकित भैया हम लोगो की हर समस्या का समाधान करते है । हम लोग धन्यवाद करते है इसी मां को जिसने अंकित को जन्म दिया नमन है ।
इस अवसर पर संस्था राष्ट्रीय महासचिव भावनी प्रसाद शुक्ला अन्य सदस्य मोहित गोपाल अमन आलोक यादव, विशाल तिवारी, मुखिया यादव मंजू यादव,रमेश यादव, रामसहाय यादव, लल्लू सेन, मनोहर राजपूत कृष्ण सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे ।