
फतेहपुर । शनिवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा थाना ललौली क्षेत्रांर्तगत ग्राम लोहरगढवा क्षेत्रान्तर्गत बरसाती नाले में मिले 25 वर्षीय युवती के शव की घटना का स्थलीय निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से बात-चीत कर स्थिति की जानकारी ली गयी ।
परिजनों को ऐसे मुश्किल समय मे ढांढस बंधाया और आवश्यक कार्यवाही का वादा किया । साथ ही सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जाफरगंज ,प्रभारी निरीक्षक थाना ललौली, पीआरओ व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।