
बिजनौर । धामपुर चीनी मिल के यार्ड परिसर में बुधवार को एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया । बच्ची के होंठ कटे हैं और नाक न के बराबर है डाक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को बिजनौर जिला अस्पताल रेफर किया है ।
सीएचसी के डॉ. जॉनी सिंह और धामपुर चीनी मिल के चिकित्सक डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है ।
अनुमान है कि उसका जन्म मंगलवार देर रात हुआ होगा । पूर्ण अवधि के बाद ही बच्ची का जन्म हुआ है । उसके होंठ कटे हुए हैं और नाक भी न के बराबर है । अनुमान है कि कोई बच्ची के इस विचित्र चेहरे को देखकर ही उसे कपड़े में लपेट कर मिल के यार्ड परिसर में फेंक गया ।