
फतेहपुर । प्रसून राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2023-24 में समयान्तर्गत परीक्षा का परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय अन्य कारणों से योजना का लाभ पाने से वंचित छात्र/छात्राओं के लिए निदेशक,पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ माध्यम से जनपदीय समिति द्वारा डाटालॉक करना जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा पर निर्णय करना तथा जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किये जाने के लिए तिथि 10 सितम्बर 2024 निर्धारित की गयी है ।
तत्क्रम में बैंक खातों को आधार सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा उक्त खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया में मैपिंग भी कराया जाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है । जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना कम हो ।
उक्त के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए सूचित किया गया है कि ससमय सम्बन्धित बैंक खातों को आधार सीडिंग कराया जाना तथा उक्त खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया में मैपिंग भी अनिवार्य रूप से करवा ले । जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना न रहे ।
अतः सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को सूचित किया जाता हैकि निर्धारित समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें । जिससे कोई भी पात्र छात्र योजना के लाभ से वंचित न रहे ।