
फतेहपुर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 को छोड़कर) वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्प संख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के लिए ऑनलाईन आवेदन से लेकर वितरण हेतु निर्गत संशोधित समय सारणी का अवलोकन करने का कष्ट करें । जिसके माध्यम से समस्त शिक्षण संस्थानों की फीस आदि का सत्यापन करते हुए डिजीटली लॉक किये जाने का उल्लेख किया गया है,तत्क्रम में संदर्भित समय सारणी के आधार पर शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने कि तिथि 15 जुलाई 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है ।
विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता,पाठ्यक्रम का प्रकार,सीटों की संख्या एवं फीस आदि को ऑनलाइन पोर्टल पर पर अंकित एवं सत्यापित कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन लॉक किये जाने कि तिथि 16 जुलाई 2024 से 11 नवम्बर 2024 निर्धारित है ।
निर्गत संशोधित समय सारणी के आधार पर समस्त शिक्षण संस्थान का मास्टर डाटा समस्त सक्षम स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाये अपने यहाँ अध्ययनरत/आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन ऑनलाईन अग्रसारित कर सकेगी । शिक्षण संस्थाये मास्टर डाटा सम्बन्धित कार्यवाही पूर्ण/लॉक करने की अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें ।
उक्त के सम्बनध में समस्त महाविद्यालय/तकनीकी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य / नोडल अधिकारी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक मास्टर डाटा से सम्बन्धित कार्यवाही पूर्ण/लॉक करने का कष्ट करें । ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा योजना से वंचित न रहे ।