
फ़तेहपुर । रेलवे की तरफ से जनपदवासियों को बड़ी सौगात मिली है । अब फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14033/14034 अप-डाउन जम्मू मेल के ठहराव होगा । पूर्व में दिल्ली से जम्मू जाने वाली इस ट्रेन का अब विस्तार प्रयागराज के सूबेदार गंज तक कर दिया गया । अब ये गाड़ी रोज़ाना प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10:35 बजे ट्रेन छूटेगी और फ़तेहपुर 11.40 पर पहुँचेगी । अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे ट्रेन कटरा पहुंचेगी । आज ट्रेन के फ़तेहपुर रेलवे स्टेशन पहुचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । साथ ही क्षेत्रवासियों को इसकी शुभकामनाएँ भी दी ।
कहा कि आमजन की हर सुविधा का ख्याल रखने वाली सरकार के इस निर्णय से फ़तेहपुर और उसके आसपास के यात्रियों के लिए माता वैष्णव देवी के दर्शनार्थ जाना,अमरनाथ यात्रा के साथ कश्मीर की वादियों की सैर सुविधाजनक होंगी ।