
फतेहपुर । सेवा योजन कार्यालय द्वारा कल 06 सितम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ ,हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा कल 06 सितम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजे कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा ।
रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है । रोजगार मेला में वर्धमान यार्न्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड द्वारा हाईस्कूल उर्तीण,आयु 18 से 27 वर्ष वेतनमान रू० 9420 व अन्य भत्ते प्रतिमाह एवं पीपल ट्री आनलाइन सर्विसेज द्वारा हाईस्कूल/इंटर/आई.टी.आई./स्नातक/डिप्लोमा उर्तीण आयु 18 से 35 वर्ष वेतनमान रू16570 प्रतिमाह के लिये चयन कर सेवायोजित किया जायेगा ।
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर प्राप्त कर सकते है ।