
फतेहपुर । जनपद के बिन्दकी कस्बे के जहानपुर में भारतीय निकेतन पर देर शाम गणेश चतुर्थी पर व्यापारी कल्याण व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की एक अहम बैठक संपन्न हुई ।
व्यापारी कल्याण व्यापार मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय ने बताया कि व्यापारियों की सबसे बड़ी दिक्कत जीएसटी को लेकर होती है जीएसटी की सही जानकारी ना होना अधिकारियों के द्वारा उनका आर्थिक शोषण एवं वकीलों के द्वारा धान की उगाही अनावश्यक रूप से की जाती है । संगठन को मिल रही इस तरह की तमाम शिकायतों को लेकर संगठन ने व्यापार मंडल के माध्यम से मात्र ₹1 रोज में व्यापारियों को सदस्य बनाकर उनकी जीएसटी को लेकर तमाम दिक्कतों एवं भ्रांतियां को नि:शुल्क दूर किया जाएगा । जिसको लेकर व्यापारी कल्याण व्यापार मंडल के बिन्दकी के कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष हरि ओम वर्मा के द्वारा यह नि:शुल्क पहल की जा रही है । कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष हरि ओम वर्मा ने बताया की ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा ।
इस बैठक पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल के संरक्षक नंद किशोर गुप्ता गुरुजी,क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता,भारतीय कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष हरिओम वर्मा,लोहा कारखाना संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, पूर्व सभासद विनय तिवारी ट्रेड संघ के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी,लोहा कारखाना के नगर अध्यक्ष आनन्द निषाद,स्क्रैप संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकरार,व्यापारी तरुण पांडे, व्यापारी अरविंद शुक्ला सहित शिक्षक अनिल मिश्रा, पूर्व नगर पालिका लिपिक दुलारे गुप्ता सहित काफी संख्या में गढ़ मान्य व्यक्तियों के साथ व्यापारी बंधु उपस्थित रहे ।