
फ़तेहपुर । संस्था जनकल्याण महासमिति फतेहपुर एवम फोर्सेज नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के आगनवाड़ी केंद्र शाह में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
वही शहरी क्षेत्र के मलिन बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र अंदौली में संस्था के परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या को जड़ से समाप्त करना था ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्षा मातृ समिति सोनिया देवी के द्वारा किया गया जिन्होंने अपने संबोधन में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सही पोषण कितना आवश्यक है ।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण योजनाओं की भी जानकारी दी और समाज के सभी वर्गों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया । इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं । महिलाओं को कुपोषण से बचने और बच्चों को सही पोषण प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी गई । इसके साथ ही, पोषण संबंधी मिथकों को तोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूकता फैलाई गई ।
कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में 55 महिलाओं, बच्चों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा शहरी क्षेत्र में 47 महिलाए एवम किशोरिया उपस्थित रही ।
विशेषज्ञों ने लोगों को संतुलित आहार, उचित जीवनशैली और घरेलू पोषण उपायों की जानकारी दी । कार्यक्रम के समापन पर संस्था की परामर्शदात्री विनीता मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और आने वाले समय में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।
इस अवसर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका एवं मातृ समिति की सदस्य तथा संस्था की अनीता देवी,मोनिका देवी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।