
फतेहपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या सी-1926 /दि०स०वि०/आधार बे०पे० /2024-25 दिनांक 29.08.2024 के अनुपालन में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना,कुष्ठावस्था पेंशन एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जनपद फतेहपुर के ऐसे दिव्यांगजन जो उक्त पेंशन को प्राप्त कर रहे हैं । वे लाभार्थी अपने सम्बन्धित बैंकों में आधार कार्ड ले जाकर अपने खातों में प्रक्रिया को पूर्ण करा लें । जिससे कि निदेशालय स्तर से द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान किया जा सके ।
अगर लाभार्थियों के द्वारा अपने सम्बन्धित बैंकों में जाकर खातों में NPCI (National Payment Corporation of India) MappeMapp नहीं कराया जाता है तो दिव्यांग पेंशन की धनराशि निदेशालय स्तर से प्रेषित नहीं की जायेगी ।