
असोथर/फतेहपुर । नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल मोहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है ।
दरअसल नगर में घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक है, जो लोगों के पीछे दौड़कर उन्हें काट रहे हैं । दो दिन के भीतर कुत्तों ने 3 पुरुषों और 15 भेड़ों,3 बकरियों को काटकर घायल कर दिया है । जिनमें से 3 पुरुष सूरज पाल,पप्पू, करन व पतराखन पाल की 10 भेड़, मडराखन पाल की 5 भेड़,सोनू वर्मा की 2 बकरियां, बरकत अली की 1 बकरी को काटकर घायल कर दिया है । सभी पशु पालक अपने अपने जानवरों को जंगल में चराने गए थे । पीजिससे भेड़ और बकरी पालकों में दहशत व्याप्त है । कुत्ते के हमले से घायल सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर में भर्ती कराया गया । जहां पर उन्हें पट्टी- मरहम करते हुए रैबीज का टीका लगाया गया । वहीं एक ओर आवारा कुत्तों के आतंक से नगर पंचायत वासियों के लोगों में डर है ।
वहीं दूसरी ओर पीने के लिए पानी घर के बाहर लगे हैंडपंपों, कुओं से महिलाओं को पानी लेने घर से निकलकर जाने की मजबूरी है । नगर पंचायत वासियों समेत ब्लॉक मुख्यालय और क्षेत्र की बड़ी थोक -फुटकर की दुकानें, सब्जी मंडी होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में भी डर बना हुआ है । ऐसे वक्त में आवारा कुत्ते दौड़कर महिलाओं, स्कूली बच्चों,बाजार जाने वाले राहगीरों को शिकार बनाते हैं । वहीं घर के बाहर खेल रहे बच्चों को भी दौड़ते हैं । इस कारण घर से बाहर निकलने पर लोगों को डंडा लेकर चलना पड़ता है ।
वहीं ग्रामीण ब्रजमोहन, झल्लर, सोनू सहित घायलों ने बताया कि उन्होंने गांव में आवारा कुत्तों के आतंक की जानकारी लिखित में वन विभाग के अधिकारियों को दिया है । जिसमें उनसे आवारा कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए उचित निराकरण की मांग रखी गई है । आवारा कुत्तों को पकड़कर ले जाने से ग्रामीणों का बचाव हो सकता है ।