
फतेहपुर । शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद फतेहपुर के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला/रोजगार मेला का आयोजन आज किया गया । जिसमें वी०जी० इन्ड्रस्ट्रिज इण्टर प्राइजेज लिमिटेड (मारुती ग्रुप) फरीदाबाद गुरुग्राम के कारपेट एच० आर० दीपक शर्मा द्वारा 187 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेकर 55 प्रशिक्षार्थियों का चयन स्टाइपेन्ड 13200.00 रु0 में किया गया एंव जनपद फतेहपुर के किसान गोल्ड कृषि यन्त्र के पुत्तन लाल विश्वकर्मा द्वारा व्यवसाय टर्नर एंव मशीनिष्ट के बच्चो का साक्षात्कार लिया गया फतेहपुर के अधिष्ठानों द्वार स्टाइपेन्ड 7000.00 रु० प्रदान किया जायेगा । प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना प्रदान की गई ।