
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी में तहसील के पीछे नहर के पास भेडिया देखने से यहाँ के निवासियों में दहशत है यहाँ के निवासियों ने उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी को अवगत कराते हुए वन विभाग से भेडियो को पकडवाने की गुहार लगाई है ।
उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में संजय, राजू यादव, राम प्रसाद,उमेश गुप्ता,स्वैब,सलमान,रमजान,कुलदीप,शिव कुमार,शीला, रोशनी गुप्ता,सुमित पाण्डे,ज्ञानी,महेन्द्र आदि ने बताया हैकि बिन्दकी तहसील के पीछे नहर के पास दो भेडिया दिखाई पड़ते हैं । जिससेे यहाँ के निवासी खौफजदा है । बच्चे बूढ़े व जानवरों पर आदमखोर भेडिया कभी भी हमला कर सकते हैं । प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि वन विभाग से खूंखार भेडियो को शीघ्र ही पकडवाया जाए ।जिससे कोई भी इन खतरनाक भेडियो का शिकार न हो सके ।