
फतेहपुर । विश्व मानव संघ के 27 में अंतरराष्ट्रीय जुनू अवार्ड का आयोजन 1 जनवरी 2025 को लखनऊ के होटल विश्वनाथ चारबाग में किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में 12 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विभूतियों का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम होगा । पत्र जारी कर वर्ल्ड हुमन ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव अनूदिवा भूषण श्रीवास्तव ने दी । विश्व मानव दिवस के अवसर पर वर्ल्ड हुमन ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित 18 जनपदों में स्टेट जूनू अवार्ड 2024 एवं 27 में अंतरराष्ट्रीय जूनु अवार्ड में जिले के देवमई विकास खंड के गंगचौली के गजल गायक राजेंद्र सिंह गौतम को सम्मानित किया जाएगा । राजेंद्र सिंह गौतम को बेस्ट गजल सिंगिंग के लिए चुना गया है । राजेंद्र सिंह गौतम इससे पहले भी कई पुरस्कारो से सम्मानित किये जा चुके है ।
कथा वाचक यदुनाथ अवस्थी,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़, आचार्य राजन अवस्थी ,समाजसेवक राजीव मिश्रा,युवा नेता ऋषभ सिंह जनसेवक,दीपक पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहाँ की फतेहपुर जिला आपार संभावनाओ और प्रतिभाओ का जिला है ।राजेंद्र अपनी सुरीली आवाज और मधुर गायन के लिए जाने जाते है ।