
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– भव्य होगा मेले का दृश्य ।
– बिन्दकी में इस बार दशहरा महोत्सव एक नई वीर गाथा लिखेगा ।
– रावण की सजावट लाइट, झाकर एवं रिमोट के सजावट द्वारा रावण को जलाया जायेगा
– दिन मंगलवार को मेला की पत्रिका का होगा विमोचन ।
– कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होगी अनिवार्य ।
अमित कुमार देव
कार्यकारी सम्पादक/कानूनी सलाहकार
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद के बिन्दकी नगर में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले भव्य दशहरा महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला दशहरा महोत्सव कमेटी की एक बैठक मल्होत्रा भवन में संपन्न हुई जिसमें मेले को वृहद स्वरूप दिए जाने और शोभायात्रा के साथ ही विविध कार्यक्रमों का कुशलता पूर्वक संचालन करने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई ।
इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि नौ तोरण द्वारों से होगा आगंतुकों का स्वागत होगा । अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर संकट मोचन मंदिर की सजावट की जाएगी । रावण दहन रिमोट से संचालित होगा मेले की सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था आदि के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ।
ज्ञात हो कि मेले में जनप्रतिनिधि और जिले के डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित होते हैं और लाखों की भीड़ पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव का आनंद लेती है । जिसमें वृंदावन की रासलीला का अलग ही महत्व है ।
दिनांक 24/09/2024 दिन मंगलवार को मेला की पत्रिका का विमोचन होगा । जिसमे कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है साथ ही परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफर को भी उसी दिन बुलाया गया है । जो भी पदाधिकारी अथवा सदस्य उपस्थित नहीं होगा । उसकी फोटो व नाम नही जा पाएगा और परिचय पत्र नही बन पाएगा ।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से शिवम सिंह परिहार अध्यक्ष, दीना नाथ गुप्ता उपाध्यक्ष,पुरुषोत्तम ओमर कोषाध्यक्ष,दिनेश मिश्रा महामंत्री ,उत्कर्ष गुप्ता व चंद्रप्रकाश चंदू मीडिया प्रभारी,संरक्षक मंडल अनिल गुप्ता चार्ली,राम कुमार साहू,सुनील गुप्ता (बाबा),अशोक गुप्ता कोल डिपो,नरेंद्र गुप्ता,वरिष्ठ सदस्य गोविंद बाबु टाटा, मोना ओमर,अनूप गुप्ता (अन्नू ),मुन्नालाल सोनकर,सीता राम अवस्थी हर्ष गुप्ता,प्रतीक शुक्ला विभु,ज्ञानू गुप्ता,नवीन चौहान, भज्जू सरदार,रजत अग्रवाल, विनय गुप्ता, उत्कर्ष सिंह ,रानू सिंह ,आदित्य गुप्ता, सागर सोनी, उदय छोटू,राहुल सिंह,सोनू गुप्ता,अनूप ओमर आदर्श सिंह चौहान, शिवम अवस्थी, संदीप उमराव, कृष्ण कुमार ओमर, अनुभव ओमर, ईशान गुप्ता अभिषेक मिश्रा अंशु आदि लोग मौजूद रहे ।