
फतेहपुर । मेक ओवर बाई.आर.एम. संचालिका रेशम मेहरोत्रा द्वारा आज यहां एक दिवसीय इंटर नेशनल सेमिनार एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया । जिसमे वाटर प्रूफ मेकअप के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी देकर मेकअप की खूबियां बताई ।
इस सेमिनार में प्रयागराज,कानपुर,रायबरेली ,कौशाम्बी, बांदा सहित फतेहपुर की 120 पार्लर संचालिकाओं ने हिस्सा लेकर मेक अप की नई नई तकनीकियों को सीखा ।
रेशम मेहरोत्रा ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाना व हुनर मंद बनाकर रोजगार से जोड़ना उनका कर्तव्य है । ताकि अपने हुनर से जनपद का नाम रोशन कर सके ।
इस अवसर पर दीपक मेहरोत्रा,लखनऊ से संजना,शाजिया, क्तीर्ति, प्रीति सहित अनेक महिलाए उपस्थित रहीं ।