
कानपुर । सरसौल कस्बा स्थित शिवनाथ शिवदास मौर्य इंटर कॉलेज में 49वां संस्थापक दिवस मनाया गया विद्यालय के संस्थापक दिवस पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक बुद्धि प्रकाश कुशवाहा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य शिक्षको ने बधाई दी । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत संस्थापक व प्रधानाचार्य के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद करते हुए कॉलेज परिसर में लगी संस्थापक शिवदास मौर्य व संस्थापक प्रधानाचार्य हरिपाल सिंह मौर्य की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रवलित कर हुई । तत्पश्चात कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व भक्तिपूर्ण गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।
वही सेवा निवृत शिक्षक बुद्धि प्रकाश कुशवाहा शैक्षिक सेवाकाल के दौरान कालेज के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए समाजसेवी सत्यार्थ विक्रम ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर विदाई दी वही सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव व बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ की संदेशात्मक प्रस्तुति खूब सराही गई । बच्चों द्वारा मुर्गा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति पर खूब ठहाके लगे ।
प्रधानाचार्य संजय सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि विद्यालय में मानक पूरे करने वाले ही बच्चों का एडमिशन किया जाता है । जिसमें शिक्षा व अनुशासन है । पूर्व प्रधानाचार्य शिव मोहन सिंह ने विद्यालय के संस्थापक शिवनाथ मौर्य के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह एक सधारण किसान थे । लेकिन उनको शिक्षा के प्रति कितना लगाव था कि खेती से हुई आय से शिक्षा के मंदिर का निर्माण कराया । जो क्षेत्र के गरीब बालक व बालिकाओं के लिए वरदान साबित हुआ कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह ने किया ।
इस मौके पर बृजेश चन्द्र तिवारी, जयनाथ सिंह, महेंद्र नाथ शुक्ला, महिमा त्रिवेदी,राम प्रसाद,जय सिंह,आनंद सिंह,गुलाब पाल, सत्यार्थ विक्रम, अजय कुमार व राजमोहन सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।