
कानपुर । भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ टीए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कानपुर में विश्व नदिया दिवस मनाया गया । इस उपलक्ष्य में वृक्षारोपण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि कमान अधिकारी कर्नल एसके कौशिक 55 यूपी बटालियन एनसीसी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया । गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा-निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान ,पौधारोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है ।
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह ने बताया कि विश्व नदी दिवस नदियों के महत्व और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है । नदिया हमारे जीवन का आधार है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए । आज नदियों को कई खतरों से सामना करना पड़ रहा है । जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और बांधों से नदियो को नुकसान हो रहा है । हमें इन खतरों के बारे में जागरूक होने और नदियों की रक्षा के लिए कदम उठाने की जरूरत है । इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के जवानों और 55 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट उनके अभिभावक के साथ मिलकर स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए शपथ दिलाई गई ।