
फतेहपुर । जनपद में हुए प्रिया मौर्य कांड के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया था । कैंडल मार्च के दौरान हंगामा भी हुआ था ।
उपरोक्त प्रकरण में कोतवाली पुलिस खागा ने एक सपा नेता सहित 6 नामजद जिसमे हैदर सिद्दकी पुत्र अनवर आलम,नूर अहमद पुत्र मुमताज,राजा यादव पुत्र राम प्रकाश,प्रेम नारायण पुत्र महावीर, उमर खान पुत्र करीम अली व मनीष दिवाकर के साथ 30 से 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ दर्ज किया है ।
पुलिस के मुताबिक नामजद व अज्ञात लोगों ने एंबुलेंस रोककर उग्र प्रदर्शन व रोड जाम किया था । राहगीरों व वाहन चालकों के मार्ग अवरुद्ध हुआ था । जिससे चारो तरफ अफरा तफ़री फैल गई थी ।जिस कारण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर दिया था । पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पाया था ।