
कानपुर । विकास खंड सरसौल में पिछले दो दिनों से हुई बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई । रविवार की रात पुरवामीर निवासी रामराज का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया । इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया । वहीं गरीब परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है । सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचकर शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया ।
जानकारी के मुताबिक पुरवामीर निवासी रामराज एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है । रोज की तरह रामराज का परिवार रविवार की रात खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था । इसी दौरान देर रात कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। घर के अंदर सो रहे रामराज के परिवार के लोगों ने भागकर जान बचाई । इससे घर में रखा घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया । ग्रामीणों ने मकान गिरने के क्षेत्रीय लेखपाल को दी ।
जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया । पीड़ित रामराज ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था । लेकिन अभी तक उसे कोई आवास नहीं मिला है ।
वहीं, क्षेत्रीय लेखपाल पंकज सोनकर ने बताया कि घर कच्चा था, बारिश के चलते गिर गया है । जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी । वहीं, पुरवामीर चौकी प्रभारी प्रभा शंकर सिंह ने बताया कि बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया था । परिवार के लोग सुरक्षित है ।