
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 व 2 में पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों सारंगी एवं आनंदमय गणित के लेखक एवं उत्तर प्रदेश के जाने-माने शिक्षाविद डॉ० सुनील कुमार तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक स्वतंत्र भारत की शिक्षा नीतियाँ का विमोचन उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य संजय कुशवाहा द्वारा किया गया ।
उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि जनपद के तहसील बिन्दकी की शान सोहन लाल द्विवेदी कों सरकारी पुस्तकों में बच्चे पढ़ते रहे है । अब फतेहपुर के बिन्दकी तहसील में जन्मे डॉ० सुनील कुमार तिवारी कों समस्त उत्तर प्रदेश के बच्चे पढ़ेंगे यह हमारे लिए गौरव की बात है ।
डॉ० सुनील कुमार ने बताया कि अब तक अनौपचारिक शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण,सुमसँसा वैदिक गणित,स्वतंत्र भारत की शिक्षा नीतियाँ व्यक्तिगत रूप से प्रकाशित है । उत्तर प्रदेश सरकार के लिए राज्य शिक्षा संस्थान में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल, वैदिक गणित प्रशिक्षण मॉड्यूल, चित्रकला में कम्प्यूटर ग्राफिक्स का प्रयोग,इसरो के लिए झलक पुस्तक,प्राथमिक स्तरीय गणित शब्दकोश ,स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री,शिक्षा की नई पहले,प्राथमिक शिक्षा की दशा एवं दिशा,उत्तर प्रदेश पचत्तर रत्न जनपद,आपदा प्रबंधन, एन सी ई आर टी की कक्षा 6 की गणित किताब का लेखन किया है । इसके लिये अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय जनपद स्तरीय सैकड़ो पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किया है । डॉ० सुनील कुमार तिवारी अन्य दायित्वों में प्रचार मंत्री अखिल भारतीय शिक्षक साहित्यकार परिषद भारत एवं प्रांतीय संयोजक हिंदी प्रचारणी सभा भारत का निर्वाहन कर रहे है ।