
संवाद सूत्र -मानव कुमार की खास रिपोर्ट
तिंदवारी/बांदा । डॉ० अनिल के खिलाफ महिला शोभा ने जो आरोप लगाए गए थे वे जांच में बेबुनियाद पाए गए ।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवा जी मौर्या ने बताया है कि शिकायतकर्ता एचआईवी से संक्रमित है । जिसका ईलाज जिला अस्पताल बांदा में चल रहा है। शोभा देवी ने मात्र दबाव बनाने के लिए शिकायत की है । शिकायती पत्र में लगाए गए सभी आरोप जांच में असत्य पाए गए हैं । डॉ० अनिल बीएमएस है और प्रभा मेडिकल स्टोर चलाता है । शिकायतकर्ता से दवा खरीदते विवाद हो गया था । उसी कहासुनी के बाद शोभा देवी द्वारा बढा चढा कर शिकायती पत्र दिया था ।