कानपुर । सरसौल क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर धूम मची है । क्षेत्र के सभी मंदिरों में नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है । बाबा अमरनाथ सेवा मंडल के द्वारा कस्बा सरसौल स्थित प्राइमरी में मां भगवती का पांचवा विशाल जागरण एवं बाबा श्याम का भव्य श्रंगार का आयोजन किया गया । सरसौल गांव में भक्तों को जागरण में शामिल होकर आशीर्वाद पाने का सुखद अवसर मिला । जिसमें भोला भयंकर जागरण पार्टी कानपुर ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । भजन गायकों ने अमृतमयी भजनों की धारा में मौजूद श्रद्धालुओं को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया । कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झाकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।
सरसौल कस्बा के प्राइमरी में गुरुवार की रात्रि साढ़े 9 बजे से भव्य दुर्गा जागरण का आयोजन बाबा अमरनाथ सेवा मंडल सरसौल के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । दुर्गा जागरण में श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा के भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे और पूरे भक्तिभाव से मां को नमन करते हुए स्तुति की । दुर्गा जागरण का शुभारंभ अंकित तिवारी ,चंद्रभान सिंह,रज्जन शुक्ला,राजीव गुप्ता आदि ने पूजन-अर्चन कर किया । भजन गायक कुमार सरल शायराना ने गणेश वंदना कर जागरण प्रारंभ किया । पिंकी गुप्ता व अंजू जी ने मां के सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम में बाबा अमरनाथ सेवा मंडल सरसौल कमेटी के द्वारा महाराजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, पवन तिवारी एसएसआई, पवन मिश्रा उपनिरीक्षक को बाबा श्याम की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया ।
वही ग्वालियर से चलकर आए सु प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा उर्फ पागल बाबा भगवान कृष्ण के भजन सुनाकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया । पंकज निगम ने बाबा श्याम के भजन की प्रस्तुति कर जमकर तालियां बटोरी । कलाकारों द्वारा भगवान गणेश, राधाकृष्ण, हनुमानजी, सुदामा-कृष्ण, शिवपार्वती, शिव तांडव, मां काली की सुंदर-सुंदर झाकियां प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । पूरी रात चलने वाला जागरण शुक्रवार की सुबह तक चला अंत में मां तारा रानी की कथा भक्तगणों को सरल शायराना ने सुनाया अंत में मां की भव्य आरती उपरांत लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर सत्यार्थ विक्रम,राहुल सिंह समाजसेवी, सुभाष गुप्ता, रानू शुक्ला,अमित तिवारी,अंशू सिंह,आशीष सैनी,मनोज चौरसिया, मुकेश कुशवाहा, राजन चौरसिया,हर्षित कुशवाहा,संदीप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।